उज्जैन। उज्जैन में सोमवार को स्कूल के बच्चों से भरी मैजिक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि मैजिक रोड से उतरकर किस तरह पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। 18 बच्चे घायल हो गए। गाड़ी के ऊपर रखे स्कूल्स बैग्स उछलकर दूर जा गिरे। हादसे की वजह तेज स्पीड बताई जा रही है। ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया था। 10 बच्चों की क्षमता वाली मैजिक में 22 बच्चों को बिठाया गया था।
सोमवार दोपहर 3 बजे नागझिरी क्षेत्र के चंदेसरा स्थित मदरलैंड स्कूल के 22 बच्चों को ड्राइवर दीपक देवड़ा (27) मैजिक में बैठाकर धतरावदा गांव छोड़ने जा रहा था। धतरावदा मोड़ पर गाड़ी पलट गई। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे राहगीर और आसपास के लोगों ने उनकी मदद की। उन्होंने नागझिरी पुलिस को सूचना देकर घायल बच्चों को अस्पताल भिजवाया। गाड़ी में 1st से लेकर 9th क्लास तक के बच्चे बैठे थे।
तनवी पिता पारस सुनेरा 10 साल, गुनगुन पिता दीपक रायकवार 10, उसकी बहन पायल 12, नमन भाटी 13, खुशी भाटी 10 विक्रमनगर, प्राची मालवीय 11 निवासी पंवासा, रोहन मालवीय 10, उजेर खान 6 साल, शबनम खान 11, रूहान मंसूरी 7, रहमान मंसूरी 5 साल निवासी विक्रमनगर, निशा मालवीय 9 निवासी गांधीनगर, अनुष्का मालवीय 8 साल गांधीनगर, बलराज परमार 14 विक्रमनगर, प्रियांश सिसौदिया 11 निवासी गांधीनगर, अंकुश मंडोरा 10 साल विक्रमनगर समेत 18 बच्चे घायल हुए हैं। इनमें कुछ बच्चों को सिर व आंखों में गंभीर चोट आई है
स्कूल की प्रिंसिपल आरती ने बताया कि गाड़ी अटैच कर रखी है। रोजाना गाड़ी का मालिक ही बच्चों को लेने आता है। सोमवार को परीक्षा थी, वो नहीं आया तो उसने किसी और ड्राइवर को भेज दिया। प्रिंसिपल ने ड्राइवर के नशे में होने की बात से इनकार किया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी की स्पीड तेज दिखाई दे रही है। अब पीएम रिपोर्ट में ही पता चल पाएगा की ड्राइवर नशे में था या नहीं।