21.3 C
Bhopal
Sunday, November 17, 2024

21 से खुलेंगे जो स्कूल, उनको किया सैनिटाइज, आधे घंटे पहले पहुंचना होगा

Must read

भोपाल। मध्य प्रदेश के 9वीं से 12वीं कक्षा के School 21 सितंबर से खुलने जा रहे हैं। इस संबंध में School शिक्षा विभाग ने केंद्र के मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करने के निर्देश दिए हैं। राजधानी के कुछ Schools ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए Schools को सैनिटाइज करने साथ साफ-सफाई की जा रही है।

School दो पाली में संचालित होंगे, जिसमें अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा। प्रवेश के लिए दो गेट होंगे। इस संबंध में भेल शिक्षा मंडल ने मंगलवार को स्कूल प्राचार्यों के साथ बैठक की। प्राचार्यों ने स्कूल खोलने को लेकर तैयारियों से संबंधित जानकारी दी। वहीं कुछ सीबीएसई और सरकारी स्कूलों में पूरक परीक्षा होने के कारण तैयारियां नहीं हो पा रही हैं। प्राचार्यों का कहना है कि परीक्षा समाप्त होने के बाद स्कूल खोलने को लेकर व्यवस्था बनेगी।  

School में चस्पा किए जा रहे पैरों के निशान

Schools  में सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए प्रवेश द्वार से ही पैरों के निशान चस्पा किए जा रहे हैं। बच्चों को उसी निशान पर खड़ा होना है। वहीं पर उनके हाथों को सैनिटाइज, थर्मल स्क्रीनिंग कर प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए बच्चों को आधा घंटा पहले स्कूल बुलाया जाएगा। एक कक्षा में 20 बच्चों को बैठाया जाएगा।

सीबीएसई School में भी पूरक परीक्षा आयोजित 

सीबीएसई School में 29 सितंबर तक 10वीं व 12वीं की पूरक परीक्षाएं होंगी, जिन स्कूलों में पूरक परीक्षा चल रही हैं। उन स्कूलों में परीक्षा खत्म होने के बाद तैयारी की जाएगी। वहीं कुछ स्कूलों द्वारा ऑनलाइन छमाही परीक्षा 24 सितंबर तक ली जाएगी। इस कारण 21 सितंबर से स्कूल नहीं खुल पाएंगे।

School में मध्यप्रदेश बोर्ड की पूरक परीक्षा 22 सितंबर तक

सरकारी Schools में 9वीं से 12वीं की कक्षाएं शुरू करने को लेकर कोई तैयारी नहीं चल रही है। प्राचार्यों का मानना है कि मप्र बोर्ड की 10वीं व 12वीं की पूरक परीक्षाएं 22 सितंबर तक चलेंगी, जिससे स्कूलों में व्यवस्था नहीं बन पाएगी। राजधानी के 13 हायर सेकंडरी स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

रविंद्र सिंह ठाकुर, विक्रम ने कहा दो पाली में School लगेंगे। तीन बार स्कूलों को सैनिटाइज किया जाएगा। 11वीं व 12वीं की सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक और 9वीं व 10वीं की 12.30 से 3.30 बजे तक कक्षाएं लगेंगी। भेल शिक्षा मंडल के सचिव आशुतोष चटर्जी का कहना है कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्कूलों में पूरी व्यवस्था की जाएगी। दो पाली में सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करते हुए स्कूल संचालित होंगे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!