G-LDSFEPM48Y

मध्यप्रदेश में अभी नहीं खुलेंगे 1 से 8वीं तक के स्कूल, पढ़ें डिटेल्स

भोपाल | मध्य प्रदेश के अभिभावकों के लिए खबर आई है कि राज्य में 1 से 8वीं तक के स्कूल फिलहाल नहीं खुलने जा रहे हैं स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने यह जानकारी दी है  उन्होंने कहा कि हेल्थ डिपार्टमेंट की मनाही के बाद एमपी में पहली से आठवीं तक के स्कूल अभी नही खुलेंगे मंत्री ने कहा कि वह हर सप्ताह कर समीक्षा बैठक रहे हैं  हेल्थ विभाग ने कहा है कि बच्चों को स्कूल बुलाना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि कोरोना पूरी तरह समाप्त नही हुआ है|

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले हफ्ते प्राइमरी विद्यालयों को खोलने को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ वह फिर से समीक्षा बैठक करेंगे जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा इंदर सिंह परमार ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने छोटे बच्चों को लेकर कुछ आशंकाएं जताई हैं शिक्षा विभाग अपने स्तर पर कोई निर्णय नहीं ले सकता यह बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा संवदेनशील विषय है|

इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि 1 से 8वीं तक की कक्षाएं 31 मार्च तक बंद रहेंगी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों का नया सत्र 1 अप्रैल से शुरू होगा अब स्कूल शिक्षा मंत्री ने इसको लेकर स्थिति साफ कर दी है इसके अलावा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि कोरोना के समय ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को वैक्सीन लगेगी स्कूल शिक्षा विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को फ्रंट लाइन टीचरों की सूची सौंप दी है कोरोना प्रोटोकॉल के हिसाब से उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी|

मध्य प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल पिछले साल दिसंबर में ही खोल दिए गए थे एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए  टाइम टेबल भी जारी कर दिया है स्कूलों को कोरोना गाइड लाइंस का पालन करते हुए खोला जा रहा है साथ ही छात्रों पर स्कूल आने का दबाव नहीं बनाया जा रहा उन्हें अपनी मर्जी से स्कूल आने के लिए स्वतंत्र छोड़ा गया है जो बच्चे स्कूल आ रहे हैं उन्हें अपने अभिभावकों की सहमति वाला पत्र भी देना अनिवार्य है आपको बता दें कि देश के साथ ही मध्स प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण अब धीरे-धीरे दम तोड़ रहा है|

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप    

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!