الرئيسية एमपी समाचार MP में स्कूल हुए अनलॉक शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

MP में स्कूल हुए अनलॉक शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

schools

भोपाल |  मध्यप्रदेश में एक बार फिर स्कूल खुलने की शुरुआत हो गई है। हालांकि अभी सिर्फ शिक्षकों और कर्मचारियों को आना अनिवार्य है, जबकि छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास चलेगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए।

इसमें कहा गया है कि राज्य के जिलों में कोविड-19 की दर में कमी को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों के संबंध में जारी नए दिशा-निर्देश के अनुसार राज्य में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक/प्रशिक्षण/ कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। वहीं निजी स्कूलों में भी क्लासेज ऑनलाइन चलेंगी, लेकिन स्टाफ और शिक्षकों को बुलाने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग ने निजी स्कूल प्रबंधन पर ही छोड़ दिया है।

  • प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में 30 जून तक प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी।
  • प्रदेश के सभी निजी स्कूल इसको लेकर स्वयं निर्णय ले सकते हैं।
  • सभी स्कूलों में नियमित क्लास नहीं होगी, लेकिन ऑनलाइन क्लास चल सकेंगी।
  • सभी सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ की उपस्थिति शत प्रतिशत रहेगी।
error: Content is protected !!
Exit mobile version