ग्वालियर। ग्वालियर शहर में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीआरओ और शहर के वरिष्ठ पत्रकार केशव पांडे का एक ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह किसान से बातचीत करते सुनाई दे रहे हैं। इस बातचीत के दौरान किसान सोसाइटी केंद्र पर गेहूं तुलाई के संबंध में आ रही समस्या के निराकरण को लेकर उनसे जिला पंचायत सीईओ का फोन सोसाइटी अधिकारी को लगवाने की गुहार लगा रहा है।
ये नहीं पढ़े :दमोह उपचुनाव में हार के बाद जयंत मलैया की प्रदेश अध्यक्ष से बंद कमरे में मुलाकात
लेकिन वह मुख्यमंत्री के शनिवार को ग्वालियर दौरे का हवाला देते हुए किसान की समस्या को अनदेखा कर रहे हैं। वायरल ऑडियो में जब किसान नहीं मानता है और पीआरओ केशव पांडे से सवाल करता है कि क्या मुख्यमंत्री आम जनता और किसान से बड़े होते हैं, ऐसे में वह गुस्से में उससे कह देते हैं कि हमें नहीं पता आकर मुख्यमंत्री को पकड़ लेना।
वायरल ऑडियो में हुई बातचीत सुने…
शुक्रवार दिन भर से वायरल हो रहे इस कथित ऑडियो बातचीत में एक तरफ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीआरओ एवं शहर के वरिष्ठ पत्रकार केशव पांडे की आवाज है। तो दूसरी तरफ जो व्यक्ति उनसे बात कर रहा है। वह अपने आप को किसान बता रहा है। वायरल ऑडियो में सुनाई दे रही बातचीत की शुरुआत में किसान पीआरओ केशव पांडे से बनवार सोसाइटी पर गेहूं केंद्र पर आ रही किसानों की समस्याओं के निपटारे के लिए सोसाइटी के अधिकारियों को जिला पंचायत सीईओ किशोर कन्याल का फोन लगवाना चाह रहा था।
लेकिन पीआरओ केशव पांडे ने उससे कोरोना महामारी और शनिवार को मुख्यमंत्री दौरे का हवाला देकर एक-दो दिन बाद समस्या के निपटारे की बात कही। जिस पर कथित किसान ने कहा कि वे पिछले 10 दिनों से बनवार सोसायटी पर गेहूं तुलाई केंद्र पर खड़े हुए हैं। इस पर पीआरओ भड़क गए और कहा कि 10 दिन हुए हो या 100 दिन हुए हो मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारी के बाद ही कुछ करेंगे। इस पर फोन की दूसरी तरफ से किसान ने पूछ लिया कि क्या मुख्यमंत्री जनता और किसान से बड़े हैं। जिस पर झल्लाते हुए पीआरओ ने कहा कि खुद आकर मुख्यमंत्री को पकड़ना और जो दिखे वह करना।
पिछले कुछ दिनों से यह है किसानों की समस्या
दरअसल ग्वालियर के ग्रामीण क्षेत्र बनवार स्थित सोसाइटी में पिछले 10 दिनों से ज्यादा समय से किसानों को गेहूं तुलाई में काफी समस्याएं आ रही है। पहले तो 8 दिनों तक सोसाइटी के पास गेहूं तोलने के लिए खाली बारदाना उपलब्ध नहीं था। जिससे आसपास के क्षेत्र के कई गांवों के किसानों का गेहूं नहीं तुल पा रहा था। जैसे तैसे बारदाने की उपलब्धता हुई, तो सोसाइटी के अधिकारियों ने एक नया फरमान सोसाइटी पर गेहूं की तुलाई कराने आए किसानों को सुना दिया। नए फरमान के अनुसार सभी किसानों को एक क्विंटल पर 10 रुपए गेहू छनाई देनी पड़ेगी।
ये नहीं पढ़े : कोरोना कर्फ्यू में छूट को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कही ये बड़ी बात
जिसका किसानों ने विरोध किया और कहा कि जिसके गेहूं में ज्यादा कचरा है। उसी से गेहूं छनाई ली जाए। साफ़ गेहूं वालों को इससे मुक्त किया जाए। लेकिन सोसाइटी के अधिकारी नहीं मान रहे थे। दूसरी तरफ मौसम भी खराब हो रहा है और कई बार हल्की बूंदाबांदी भी हो चुकी है। जिसस अपनी बारी का इंतजार कर रहे, किसानों की गेहूं भरी ट्रॉलीयो में अनाज खराब होने की संभावना बनी रहती है। ऐसा माना जा रहा है कि वायरल ऑडियो के अनुसार इसी केंद्र की समस्या को लेकर कथित किसान ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीआरओ को मदद की उम्मीद में फोन लगाया था।
समस्या नहीं सुधरने पर किसान संगठनों ने हाईवे पर जाम की दी धमकी
जिले भर में सरकारी गेहूं खरीदी केंद्रों पर किसानों को कई तरह की समस्याओं की शिकायतें लगातार आ रही है। जिले के डबरा, भितरवार, चीनोर क्षेत्र में कई जगह तुलाई नहीं होने की समस्याओं से किसानों को दो-चार होना पड़ रहा है। ऐसी ही एक शिकायत बाजवा वेयरहाउस सिमरिया टेकरी से मिली है, जहां पर पिछले 10 दिन से गेंहू से भरी ट्रोलीया खड़ी हुई है।
ये नहीं पढ़े : कोविड-19 गाइडलाइन के साथ मनाई जा रही ईद ,शहर काजी ने चुनिंदा लोगों के साथ अदा की विशेष नवाज
जिनकी अभी तक प्रशासन और मंडी अधिकारीओ ने तुलाई शुरू नहीं करवाई है और ऊपर से मौसम की मार जो पानी बरसने लगता है। ऐसे में किसान अपनी फसल को लेकर कहा जायेगा। अगर प्रशासन तुलाई काम नहीं करता है, अभी 1 घंटे के अंदर डबरा हाइवे पर जा कर जाम लगा दिया जायेगा। ऐसे में जिले के किसान संगठनों ने चेतावनी दी है की जल्दी से व्यवस्था नहीं सुधारी गई, तो फिर वह हईवे पर जाम लगाने शुरू कर देंगे।