الرئيسية एमपी समाचार ग्वालियर आए राज्यसभा सदस्य सिंधिया फिर की कार्याकर्ताओ से मुलाकात

ग्वालियर आए राज्यसभा सदस्य सिंधिया फिर की कार्याकर्ताओ से मुलाकात

ग्वालियर।  राज्यसभा सदस्य ज्याेतिरादित्य सिंधिया गुरुवार की सुबह भाेपाल से ग्वालियर पहुंचे। यहां उन्हाेंने एयरपाेर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओ  से आगामी रणनीति काे लेकर चर्चा की है। वहीं जिन लाेगाें काे प्रदेश कार्यसमिति में स्थान मिला है, वे भी एयरपाेर्ट पर पहुंचे थे।

प्रदेश कार्यसमिति के गठन के बाद राज्यसभा सदस्य सिंधिया आज सुबह विमान से भाेपाल से ग्वालियर आए। यहां पर सिंधिया समर्थक भाजपा नेता उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे। सिंधिया ने सभी से मुलाकात की। वहीं प्रदेश कार्यसमिति में जिन कार्यकर्ताओ काे स्थान मिला है, उनसे कहा कि पार्टी की रीति और नीति काे जन-जन तक पहुंचाएं। साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की जनहित में चलाई जा रही याेजनाओ के बारे में भी लाेगाें काे बताएं, जिससे अधिक से अधिक संख्या में लाेगाें काे इन याेजनाआें का लाभ मिल सके।

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति में सिंधिया समर्थकाें काे खास तवज्जाें मिलने से कार्यकर्ताओ में खुशी है। साथ ही इससे भाजपा में सिंधिया का कद भी बढ़ा है। हालांकि पूर्व विधायक मुन्नालाल गाेयल काे स्थान नहीं मिला है।

सिंधिया ग्वालियर प्रवास के दाैरान काेराेनाकाल के दाैरान काल के गाल में समाएं लाेगाें के घर जाकर शाेक संवेदना व्यक्त करेंगे।

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति में काफी संख्या में सिंधिया समर्थकाें काे एडजेस्ट किया गया है। अब ऐसे में चर्चाएं है कि जल्द ही निगम मंडलाें में भी नियुक्तियां हाे सकती हैं। जिसमें भाजपा नेताओ  काे एडजेस्ट कर संगठन नाराजगी दूर करने का प्रयास कर सकता है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version