الرئيسيةप्रदेशसिंधिया को भोपाल में मिला ठिकाना, CM और पूर्व CM के पड़ोसी हुए...

सिंधिया को भोपाल में मिला ठिकाना, CM और पूर्व CM के पड़ोसी हुए सिंधिया

भोपाल | (madhyapradesh) BJP leader और राज्यसभा सांसद (Jyotiraditya Scindia) अब शिवराज, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और उमा भारती के पड़ोस में बसने जा रहे हैं सिंधिया को सरकारी बंगला एलॉट हो चुका है अब उनका भी भोपाल में आशियाना होगा उन्हें श्यामला हिल्स बी-2 एलॉट किया गया हैबता दें कि कमलनाथ सरकार के राज में सिंधिया को सरकारी आवास एलॉट नहीं किया गया है सिंधिया ने (Kamal Nath Government) में भी सरकारी आवास की मांग की थी जो पूरी नहीं की गई थी जबकि (Shivraj government) से अनुरोध करने पर उन्हें श्यामला हिल्स पर बी-5 एलॉट कर दिया गया |

(Chief Minister Shivraj Singh Chauhan), (Former Chief Minister Digvijay Singh)और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और यहां तक की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी सरकारी बंगला है जानकारी के मुताबिक सिंधिया को जो बंगला एलॉट किया गया है वहां पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल रहते थे इसी लाइन में उमा भारती और (Digvijay Singh)  का भी आवास है (Shivraj government) में आते ही सिंधिया की मांगे पूरी की जा रही हैं बंगला एलॉटमेंट के अलावा सिंधिया ने हाल ही में ग्वालियर व्यापार मेले में टैक्स में छूट की मांग को लेकर भी मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र लिखा था. जिस पर सहमति दे दी गई है मुख्यमंत्री शिवराज और (Jyotiraditya Scindia) 30 जनवरी को ग्वालियर में लगने वाले मेले का उद्घाटन कर सकते हैं |

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

RELATED ARTICLES

ترك الرد

من فضلك ادخل تعليقك
من فضلك ادخل اسمك هنا

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!