G-LDSFEPM48Y

सिंधिया ने ग्वालियर को दी बड़ी सौगात,तिरुपति बालाजी के लिया शुरू हुई ये ट्रैन 

ग्वालियर । नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने आज सुबह आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति काे हरी झंडी दिखाकर तिरूपति के लिए रवाना किया। ट्रेन अपने निर्धारित समय से पहले ही पहुंच गई थी। ट्रेन राइट टाइम पर ग्वालियर पहुंची और निर्धारित समय पर ही रवाना हुई। इस दाैरान सिंधिया ने रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित कार्य के बारे में जानकारी दी। उन्हाेंने कहा कि भव्य रेलवे स्टेशन के निर्माण के लिए अक्टूबर माह में टेंडर डाले जाएंगे, दिसंबर में टेंडर खुलेंगे और जनवरी माह से आपके सपनाें के रेलवे स्टेशन के निर्माण का काम शुरू हाे जाएगा।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि सांसद शेजवलकर जी और हम मिलकर आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति का स्टापेज दे रहे हैं। हमारी मंशा है कि ग्वालियर का एक-एक श्रद्धालु तिरुपति जाकर दर्शन करे। उन्होंने सपनाें के रेलवे स्टेशन का उल्लेख करते हुए कहा कि ढाई साै कराेड़ की लागत से आपके सपनाें का रेलवे स्टेशन तैयार हाेगा। इसके लिए शेजवलकर जी और मैने सालाें मेहनत मशक्कत की है। अब जनवरी से यह सपनाें का रेलवे स्टेशन आकार लेने लगेगा। इसमें एस्केलेटर लगेंगे, अलग-अलग टर्मिनल बनाए जाएंगे। खासताैर पर ग्वालियर की एतिहासिक संस्कृति काे शामिल करके स्टेशन बनाया जाएगा। दाे नए आरओबी के अलावा तानसेन राेड चाैड़ीकरण की भी जानकारी दी।

सिंधिया ने कहा कि रेल मंत्री काे पत्र लिखकर मैने ग्वालियर से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन देने के लिए कहा है। अगले साल इस ट्रेन की साैगात मिल सकती है। उन्हाेंने कहा कि मरा दायित्व समूचे संभाग के लिए है। इसलिए हरेक जिले के लिए कुछ न कुछ साैगात लाना मेरी जिम्मेदारी बनती है। इस दाैरान उन्हाेंने भिंड़ ग्वालियर रतलाम इंटरसिटी, ग्वालियर रतला इंदाैर इंटरसिटी के कुछ नए स्वीकृत स्टापेज के बारे में भी जानकारी दी।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सुबह पत्रकार कॉलोनी विनयनगर में मिस अपूर्वा शर्मा वर्ल्ड इंडिया 2021 के पुरस्कार से सम्मानित के निवास पर जाकर भेंट करेंगे। इसके बाद आनंद नगर निवासी मिस प्राची टोकयो पैरालंपिक में भाग लेने वाली खिलाड़ी से मिलेंगे। इसके बाद 11.15 बजे बसंत विहार में मिस पूर्वा धौलाखंडी रूबरू फैंस ऑफ ब्यूटी इंटरनेशनल इंडिया 2021 की प्रतियोगिता में सम्मान पाने वाली महिलाओं से मिलेंगे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया गांधी रोड़ पर स्व. एएच कुर्रेशी के निवास पर पहुँचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त करेंगे। दोपहर 12.05 बजे श्याम वाटिका में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 2 बजे जयविलास पैलेस जाएंगे और 2.30 बजे ग्वालियर से सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!