सिंधिया वृहद सिंचाई परियोजना रेनवी, कूनो व करई नदी पर 552 करोड़ रुपए से बनेंगे 4 बांध

ग्वालियर | मध्यप्रदेश मुरैना, श्योपुर, भिंड, शिवपुरी और ग्वालियर जिले के लिए सिंचाई और पीने का पानी मुहैया कराने के लिए जल संसाधन विभाग ने 552 करोड़ रुपए की माधवराव सिंधिया वृहद सिंचाई परियोजना पर काम शुरू कर दिया है। इस प्रोजेक्ट का सर्वे मार्च से शुरू होगा। इस परियोजना के टेंडर 24 फरवरी को लगेंगे। आगामी 3 महीने में इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर प्रशासकीय स्वीकृति के लिए राज्य शासन के समक्ष पेश की जाना है।

ये भी पढ़े : आज से 23 फरवरी तक निरस्‍त रहेंगी ये ट्रेन, यहां देखें List

चंबल व ग्वालियर संभाग के पांच जिलों को सिंचाई और पीने का पानी उपलब्ध कराने की योजना कूनो नदी पर प्रस्तावित कटीला बांध से जुड़ी है। इस बांध में 174 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी का भंडारण किए जाने की प्लानिंग है। इस प्रोजेक्ट के तहत जल संसाधन विभाग कूनो नदी के ऊपर रेनवी नदी पर भी 79 एमसीएम क्षमता का बांध तैयार करेगा। इस बांध का पानी छोड़ने पर कूनो नदी में आएगा जहां से उसे कटीला बांध में ले जाया जा सकेगा। रेनवी नदी कटीला के ऊपर मिल रही है।

ये भी पढ़े : इंदौर महापौर पद के लिए कांग्रेस ने की प्रत्याशी घोषणा, शिवराज के मंत्री ने कही ये बात

रेनवी से और ऊपर चलने पर करई नदी मिलती है इस नदी पर भी एक बांध बनाकर 89 एमसीएम पानी का भंडारण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कूनो नदी के डैम के पास राजस्थान के क्षेत्र में एक और साइट मिलती है, उस पर भी एक डैम का निर्माण कराने के बाद उसमें 93 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी स्टोर किया जा सकेगा। इस प्रकार कूनो नदी क्षेत्र के आसपास पानी के भंडारण के लिए कटीला डैम के अलावा छोटे-छोटे तीन डैम और बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के सर्वे के टेंडर 24 फरवरी तक कॉल किए गए हैं 600 मिलियन क्यूबिक मीटर क्षमता की वृहद सिंचाई परियोजना के सर्वेक्षण के लिए 1.14 करोड़ रुपए से डीपीआर बनवाई जाना है। इसके टेंडर 24 फरवरी तक काॅल किए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!