ग्वालियर। देश में बढ़ हवाई यात्रा की कीमतों को लेकर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान समाने आया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है एविएशन टर्बाइन फ्यूल कीमतें कई गुना बढ़ गयी है, 2019 में एटीएफ की कीमत 53,000 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़कर 1,41,000 रुपये प्रति किलोलीटर तक पहुंच गयी है। इसलिए कीमतें बढ़ रही है फिर भी हमने हवाई यात्रा में कुछ फीसदी ही इजाफा किया है क्योंकि 50 फीसदी कॉस्ट उन लोगों को फ्यूल पर खर्च करनी होती, लेकिन कीमतें घटेंगी मुझे उम्मीद है उसके बाद किराएं भी कमी आएंगी।
इसके साथ ही ग्वालियर से लगातार रद्द हो रही फ्लाइटों को लेकर सिंधिया ने कहा है ग्वालियर में 2-3 शहरों के लिए फ्लाइट थी, मैनें दस शहरों से जोड़ दिया, सुविधाएं बढ़ा दी है लेकिन चिंता का विषय है, कुछ प्लाइट के पैसेंजर नही है ग्वालियर-जबलपुर-भोपाल ओर कोलकता की फ्लाइट के लिए, यात्री भरेगें, पैसेंजर मिलेगें तभी फ्लाइट चल पाएंगी। क्योंकि फ्लाइट को आदेश ओर नियत्रंण में रखकर नही चलाया जा सकता है।