सिंधिया ने की वीडी शर्मा और CM शिवराज से मुलाकात, कांग्रेस ने कही ये बड़ी बात

भोपाल। बीजेपी के राज्यसभा सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया सियासी उथल पुथल के बीच तीन दिनों के दौरे पर एमपी पहुंचे हैंसिंधिया ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है इस बीच अटकलों का दौर भी शुरु हो गया है कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सिंधिया कार्यसमिति में अपने लोगों को एडजस्ट करने के बाद बचे हुए समर्थकों को निगम मंडल में एडजस्ट करने की कवायद में हैं।

कांग्रेस के सीनियर विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि सिंधिया अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकेंगेक्योंकि बीजेपी ने बड़े ही चालाकी से सिंधिया समर्थकों को कार्यसमिति में एडजस्ट कर दिया हैऔर मलाईदार निगम मंडलों से बीजेपी सिंधिया समर्थकों से दूरी बना लेगी यही बीजेपी की रणनीति है।

बता दें कि आज वीडी शर्मा के घर प सिंधिया समर्थकों का तांता लगा रहा, इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री प्रभु राम सिंह चौधरी, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, पूर्व मंत्री इमरती देवी समेत कई विधायक नेता मौजूद रहे। इसके बाद सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया CM हाउस पहुंचे, CM शिवराज सिंह चौहान से उन्होंने मुलाकात की है, यहां समर्थकों को निगम मंडल में नियुक्ति को लेकर चर्चा होने की अटकलें लगाई गईं हैं, साथ ही उपचुनाव में की गई घोषणाओं को लेकर भी चर्चा करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!