ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फ्लाइट से आज की दोपहर 3:35 मिनिट पर चार दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आएंगे। राष्ट्रीय शोक के कारण सिंधिया समर्थकों ने शहर में सिंधिया के आगमन पर होडिंग्स व पोस्टर नहीं लगाए हैं। विमानतल पर भी अगवानी सादगी के साथ होगी। सिंधिया विमानतल से शंकरपुर नवनिर्मित स्टेडियम का अवलोकन करने के लिए जाएंगे। सिंधिया शंकरपुर से जयविलास पैलेस जाएंगे, जहां शहर के प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे।
सिंधिया प्रवास के दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह 10:20 बजे आईआईटीटीएम गोविंदपुर में आयोजित राष्ट्रीय जल सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद डबरा के लिए रवाना होंगे। डबरा से लौटने के बाद लाल टिपरा में स्थित गोशाला में आयोजित भागवत कथा में भाग लेंगे। प्रवास के तीसरे दिन शनिवार की सुबह 10 बजे कंपू में नवनिर्मित मल्टी लेवल पार्किंग का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद केआरजी कालेज में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे एमआइटीएस संस्थान में आयोजित ड्रोन मेला में भाग लेंगे। शाम पांच बजे कलेक्ट्रेट में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
बात दे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से शुरू हुए वाकयुद्ध के कारण केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा अहम माना जा रहा है। क्योंकि अब दिग्विजय सिंह सिंधिया को उनके गृहनगर में ही पटकनी देने कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। सिंधिया अपने समर्थकों के साथ दिग्विजय सिंह के हमलों का जवाब देने के लिए चुनिंदा समर्थकों के साथ चर्चा कर गाइडलाइन निर्धारित कर सकते हैं।