G-LDSFEPM48Y

सिंधिया ने माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर की पुष्पांजलि अर्पित,अफसर के साथ लेंगे बैठक

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आए हैं। आज सुबह सिंधिया अपने समर्थकाें के साथ जयेंद्रगंज पहुंचे। यहां पर उन्हाेंने कैलाशवासी महाराज माधवराव सिंधिया की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दाैरान उनके साथ पूर्व मंत्री इमरती देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, सुरेंद्र शर्मा आदि माैजूद थे। सिंधिया काे जयेंद्रगंज पर देख आसपास के व्यापारी भी वहां पहुंच गए। सिंधिया उनसे चर्चा करके कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हाे गए।

 

 

गाैरतलब है कि सिंधिया तीन दिवसीय दाैरे पर ग्वालियर आए हैं। बीते राेज वे उद्भव संस्थान के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। आज वे कलेक्ट्रेट में बैठक लेंगे। जिसमें शहर में जारी विकास कार्याें, विजन डाक्यूमेंट की स्थिति सहित अन्य जनहित के मुद्दाें काे लेकर अफसराें से चर्चा करेंगे। सिंधिया इसके बाद आइपीएस कालेज में आयाेजित ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में भी शामिल हाेंगे। इस कार्यक्रम के आयाेजक पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा है। यहां सिंधिया पुराेहिताें, आचार्याें एवं पुजारियाें का सम्मान करेंगे। पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा के इस आयाेजन से राजनीतिक हलकाें में चर्चाओं का दाैर शुरू हाे गया है।

 

सिंधिया के ग्वालिए आने एवं विकास कार्याें की समीक्षा करने की जानकारी मिलने के साथ ही अफसर तैयारियाें में जुट गए थे। विशेष रूप से सिंधिया की प्राथमिकताओं में शामिल याेजनाओं की प्रगति की रिपाेर्ट पर फाेकस किया गया है। इसमें विजन डाक्यूमेंट सहित अन्य बिंदु शामिल हैं। वहीं नगर निगम ने भी अपना हाेमवर्क पूरा कर लिया है। जिससे केंद्रीय मंत्री सिंधिया के सामने कार्य स्थिति की रिपाेर्ट पेश की जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!