राहुल गांधी के बयान पर सिंधिया ने किया पलटवार मेरी इतनी चिंता पहले कर लेते तो स्थिति कुछ और होती

भोपाल: राहुल गांधी ने भविष्यवाणी की है कि भारतीय जनता पार्टी में रहते ज्योतिरादित्य सिंधिया कभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठ सकते, इसके लिए उन्हें वापस कांग्रेस में लौटना पड़ेगा. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर भाजपा राज्यसभा सांसद सिंधिया ने प्रतिक्रिया दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ”जब मैं कांग्रेस में था, यदि राहुल गांधी मुझे लेकर इतने ही गंभीर होते जितना अभी हैं, तो स्थिति अलग होती

राहुल गांधी ने 8 फरवरी को दिल्ली में यूथ कांग्रेस के एक कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस में सिंधिया निर्णायक भूमिका में हुआ करते थे, बीजेपी में वह पिछली सीट पर बैठे हुए हैं. मैंने सिंधिया से कहा था कि धैर्य रखिए आप एक दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. लेकिन वह नहीं माने, दूसरी राह चुनी और भाजपा में शामिल हो गए. मुझसे लिखकर ले लीजिए, सिंधिया भाजपा में रहते हुए कभी भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते. इसके लिए उन्हें कांग्रेस में फिर लौटना होगा |

आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले साल मार्च में कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्होंने कांग्रेस में अपनी अवहेलना का आरोप लगाया. उनके साथ कांग्रेस के 22 विधायकों ने भी कमलनाथ सरकार का साथ छोड़ दिया था. इन सभी ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था और सिंधिया के साथ भाजपा में आ गए थे.

कमलनाथ की सरकार अल्पमत में आकर गिर गई और शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च 2020 को चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला था. सिंधिया जून 2020 में भाजपा उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के लिए चुने गए. अब वह खुद को बीजेपी का समर्पित सिपाही बताते हैं. बीते नवंबर में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने 19 सीटें जीतकर मध्य प्रदेश विधानसभा में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!