Saturday, April 19, 2025

DGP की नातिन की हत्या को लेकर सिंधिया बोले- मैं दिलाऊंगा न्याय 

ग्वालियर। ग्वालियर में DGP की नातिन की गोली मारकर हत्या के मामले ने सनसनी फैला दी थी। मृतिका की सहेली के सिरफिरे आशिक द्वारा दी द्वारा की गई इस वारदात के बारे में सु्नकर हर किसी की रूह कांप गई थी। अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मृतिका अक्षया के पिता से बातचीत की है। सिंधिया ने मृतिका के पिता से बात करते हुए कहा कि वे पूरा न्याय दिलाए्ंगे।

 

अक्षया यादव और उसकी सहेली दोनों कोचिंग के लिए निकली थीं। इसी दौरान मुख्य आरोपी सुमित रावत अपने दो साथियों शिवम और अनूप गुर्जर के साथ बाइक पर आए और बीच बाजार में अक्षया यादव और उसकी सहेली को रोककर उन पर फायर कर दिया। हत्यारों ने निशाना नाबालिग सहेली को बनाया, लेकिन गोली लगी अक्षया यादव को. बाजार में तड़प-तड़प कर अक्षया यादव ने दम तोड़ दिया था।

 

 

 

 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मृतिका के पिता से फोन पर बातचीत की। उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। सिंधिया ने पिता से बात करते हुए कहा, ‘बहुत दुख हुआ हुआ मुझे कैसे हो गया ये? मैं समझ नहीं सकता हूं, मैं बहुत स्तब्ध हूं, मेरी 14 साल की बच्ची पर ऐसा प्रहार हुआ है। आप लोग अपना ख्याल रखो, आरोपियों को हमने अरेस्ट कर लिया है, लेकिन हमारी बच्ची चली गई है। लेकिन आप चिंता मत करो पूरा न्याय में पहुंचाउंगा। सबको मेरा प्यार देना आप।

 

 

 

आरोपी सुमित कई दिनों से अक्षया की सहेली को परेशान कर रहा था। नाबालिग छात्रा ने परेशान होकर अपना घर तक बदल लिया था, लेकिन आरोपी नहीं माना। इस दौरान लगातार पुलिस के हर अफसर के दफ्तर में इस मां ने गुंडों से बचाने गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उस पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें सहेली अक्षया की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके घर को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!