ग्वालियर। ग्वालियर आए भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ के ग्वालियर दौरे पर निशाना साधा कहा कि कमलनाथ ग्वालियर आ रहे हैं तो उनका अतिथि के तौर पर स्वागत करेंगे। सिंधिया ने कहा कि वो और भाजपा किसी को निपटाने का काम नहीं करते। सिर्फ विकास के लिए काम करते हैं। सिंधिया ने राहुल गांधी के PM मोदी पर दिए बयान का पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी से जूझते हुए देश के लिए काम किया है, जबकि विपक्ष सिर्फ टिप्पणी का काम करती है|
बता दें कि गुरुवार को ग्वालियर आए राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और चुनावी रणनीति का मंत्र दिया। इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सिंधिया ने कमलनाथ के ग्वालियर के दौरे पर कहा कि ग्वालियर मेरा घर है, आपका घर है। अपने घर में हर व्यक्ति का स्वागत करते हैं। हम में निपटाने जैसी कटुता नहीं है। जो भी अतिथि ग्वालियर आएगा, उसका स्वागत किया जाएगा। जब चुनाव आएगा तो जनता उचित निर्णय लेकर उन्हें यहां से वापस भेजेगी। सिंधिया ने कहा कि हम जनता के लिए काम कर रहे हैं, और कांग्रेस सिर्फ राजनीति। हमें पूरी उम्मीद है कि जनता को अंचल के विकास के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और हम सबका एकजुट प्रयास और समर्पण दिख रहा है। चुनाव के बाद टीम कमलनाथ को जनता वापस भेज देगी।
Recent Comments