G-LDSFEPM48Y

सिंधिया बोले- वादा खिलाफी करने वालों को धूल चटा दूंगा

शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार रात को नरवर समेत शिवपुरी शहर के चिलोद में जनसभा को संबोधित किया। जहां जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा। सिंधिया ने कहा कि 2003 वाली सरकार को कोई नहीं भूलेगा, केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) के खेल की तरह 2003 वालों को लॉक किया जाए। आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में 2003 वाले लोगों को लॉक कर दिया जाएगा।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तो कांग्रेस की 15 महीनों की सरकार पर निशाना भी साधा। सिंधिया ने कहा कि जब वादा खिलाफी की तो सिंधिया परिवार का सदस्य खड़ा था, मैदान में धूल चटाने के लिए। जब जनता के साथ छल-कपट किया था तो मेरी आजी अम्मा (विजयाराजे सिंधिया) ने डीपी मिश्रा की सरकार गिराई थी। उसी आजी का पोता आपके सामने खड़ा है। जब कोई आपके साथ छल करेगा आपका ढाल और तलवार ज्योतिरादित्य सिंधिया बनेगा। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार मातृशक्ति और नौजवानों की सरकार है। विकास यात्रा राजनीतिक यात्रा नहीं है, बल्कि भारत को विश्व पटल पर अग्रसर करने का सकंल्प है। उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार ने राजनीति की नहीं, बल्कि जनसेवा की सौंगध खाई है। राजनीति केवल एक माध्यम है।

सिंधिया ने कहा 2003 में दो लाख हेक्टेयर की सिंचाई होती थी, जो अब तीन लाख हेक्टेयर हो गई। पहले बिजली की स्थिति सभी को पता है और अब गांव में भी 18 घंटे बिजली मिलती है। कांग्रेस की सरकार में पीने का पानी का स्त्रोत था, तो नल में टोंटी नहीं थी और नल में टोंटी थी तो पानी का स्त्रोत नहीं था। भाजपा की सरकार ने घर-घर नल और जल पहुंचाया है। सिंधिया ने भाजपा की तारीफ करते हुए कहा सबका साथ सबका विकास की सोच रखने वाली इस डबल इंजन की सरकार से विकास और प्रगति बढ़ी है। अंचल में विकास की रफ्तार का जिक्र करते हुए सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में नया हवाई अड्डा 500 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। ग्वालियर से मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु आदि बड़े शहरों के लिए हवाई जहाज सेवा शुरू हुई है। नया रेलवे स्टेशन बन रहा है। सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर अंचल के विकास की जिम्मेदारी उनकी है और इस जिम्मेदारी को वह पूरी मेहनत और शिद्दत से निभाएंगे।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। आज भारत विश्व में पांचवें नंबर पर है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने यूनाइटेड किंगडम इंग्लैंड को पीछे छठवें स्थान पर पहुंचा दिया और आज भारत पांचवें स्थान पर है। 2030 तक भारत इकोनॉमी के मामले में जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ कर तीसरे नंबर पर आ जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!