Saturday, April 19, 2025

सिंधिया समर्थक ने पूर्व सीएम कमलनाथ को दिया यह तगड़ा जवाब

ग्वालियर। ग्वालियर में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बयान कि भाजपा गरीब विरोधी है और हर जगह अन्याय फैला है पर सिंधिया समर्थक व प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उनको करार जवाब दिया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि राजनीति सिर्फ वोट के लिए नहीं होनी चाहिए। भाजपा गरीब सर्वहारा वर्ग को सहारा देने के लिए काम करती है।

 

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा की वह जब कांग्रेस में थे और कमलनाथ मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने तबादला उद्योग में रहते हुए हमारी बार-बार की गई गुहार की लगातार उपेक्षा की। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा जनता की उपेक्षा की शिकायत और संघर्ष की चेतावनी दी तो कमल नाथ ने उन्हें सडक पर संघर्ष का ताना दिया। इसके बाद सरकार किस तरह सड़क पर आ गई यह सब जानते हैं। भाजपा में आकर केंद्रीय मंत्री ने ग्वालियर को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए रात-दिन एक कर दिया।

 

कमलनाथ साथ होने का झूठा दिखावा कर रहे हैं ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि कांग्रेस और कमल नाथ हजीरा मंडी के सब्जी विक्रेताओं के बारे में साथ होने का दिखावा कर रहे हैं। क्योंकि जहां हजीरा मंडी एक बीघा में चल रही थी वहीं अब नवीन इंटक मंडी 10 बीघा में बनी हुई है। यहां पार्किंग समेत सारे इंतजाम हैं। मंडी में हो रहे स्मार्ट कार्यों को देख कर यहां पर लोग सब्जी लेने ही नहीं बल्कि फल, खाने की चौपाटी और और फुटकर बाजार खुल गया है। मंडी में पीने के पानी की व्यवस्था है। लाइट्स से मंडी जगमगा रही है। हर दुकानदार के पास बैठने के लिए पोर्च है। धन्यवाद देना चाहते हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का जिन्होंने ग्वालियर के विकास में अपनी सहभागिता निभाई।

 

 

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कमलनाथ को जवाब देते हुए यह कहा कि आज वह ग्वालियर की तस्वीर देखें तो विकास की इबारत साफ दिखाई देती है क्योंकि आज से पहले कोई भी बीमार और गरीब व्यक्ति जो गरीबी की चलते महंगे प्राइवेट अस्पताल में इलाज नहीं करा पाता था वह आज बड़ी सुलभता से हजीरा सिविल हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रहा है। हजीरा सिविल हॉस्पिटल की तस्वीर देखते ही बनती है। यहां प्राइवेट हॉस्पिटल जैसी सुविधाएं हैं। ग्वालियर नई विकास की इबारत लिखने के लिए आगे बढ़ रहा है कमल नाथ और कांग्रेस अब यह आपका दिखावा और चाल फरेब नहीं चलेगा क्योंकि जनता विकास में सहभागिता दिखाते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज के साथ हैं। सिंधिया समर्थक तोमर ने कहा कि कमल नाथ के बहकावे में अब ग्वालियर और प्रदेश की जनता नहीं आने वाली है। कांग्रेस अब मुद्दा विहीन है इसीलिए गरीब सब्जी व्यापारियों को बरगला कर अपना उल्लू सीधा करना चाह रही है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!