ग्वालियर। ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि शुक्रवार को होने जा रहे नगर निगम सभापति के चुनाव में बीजेपी सफल साबित होगी। क्योंकि कांग्रेस ने भले ही महापौर पद हासिल कर लिया हो लेकिन परिषद में पार्षदों की संख्या हमारी ज्यादा है। इसलिए सभापति भी बीजेपी का ही बनेगा। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि सभापति के चुनाव में बीजेपी को क्रॉस वोटिंग का अंदेशा है जिसके कारण पार्षदों को शहर से बाहर ले जाया गया है। उन्होंने डबरा में हुई क्रॉस वोटिंग के मामले में कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है यदि ऐसा हुआ है तो यह गंभीर मामला है। वे इसकी समीक्षा करेंगे। ग्वालियर में गहरा रहे पानी संकट को लेकर उन्होंने कहा कि ग्वालियर की लाइफ लाइन तिघरा बांध आधा ही भरा है क्योंकि इस बार बारिश आधी ही हुई है। लेकिन उन्हें उम्मीद है आने वाले समय में प्रदेश के सभी बांध पूरी तरह से भर जाएंगे।
उन्होंने कहा कि चंबल से ग्वालियर तक पानी लाने की योजना पर काम चल रहा है ।इस पर मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र तोमर सहित सभी का विशेष फोकस है ।पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया के नाम पर पानी की एक बड़ी योजना बनाई जा रही है। जिससे लगभग आधे दर्जन जिलों में पेयजल एवं सिंचाई को अमलीजामा पहनाया जाएगा ।इससे करीब ढाई लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में खेती की जा सकेगी।
उन्होंने दिग्विजय सिंह के तिरंगा सप्ताह मनाने को फिजूलखर्ची कहने पर कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व है। इस पर सभी का हक है उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता हमें काफी संघर्ष और कुर्बानियों के बाद मिली है। इसलिए आजादी के अमृत महोत्सव में तिरंगा सप्ताह मनाया जाए तो किसी को आपत्ति नहीं होना चाहिए। उन्होंने दिग्विजय सिंह पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। शहर के ड्रेनेज सिस्टम को लेकर उन्होंने कहा कि वह अधिकारियों से बैठक करके इस मामले की समीक्षा करेंगे।