भिंड। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार की शाम को भिंड में बिजली की परियोजना का भूमिपूजन करने के लिए आए हुए थे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया के काफिले में उनका समर्थक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह जानकारी लगते ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपने समर्थक का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। यहां समर्थक को भर्ती कराया और उचित उपचार दिए जाने के बाद ही वे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए। इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री व बीजेपी की नेता गण मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से भिंड के लिए रवाना हुए। उनके साथ ग्वालियर से ही समर्थकों का काफला आया। इसी काफिले में शामिल बिक्कू सिंह राजावत निवासी बहोड़ापुर किसी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस बात की जानकारी लगते ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपने समर्थक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने बिक्कू सिंह राजावत का उचित उपचार कराया। इस समय वे मौजूद रहे। करीब आधे घंटे तक जिला अस्पताल में रहकर विक्कू का उपचार कराया और डॉक्टर से बातचीत की। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने विक्कू की हालत खतरे से बाहर बताई इसके बाद ही सिंधिया कार्यक्रम स्थल के लिए अपने साथियों के साथ रवाना हुए।
Recent Comments