ग्वालियर | मध्यप्रदेश राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पिछले दिनों सौंपे पत्र के संबंध में अधिकारियों को बताया। सिंधिया ने अधिकारियों से कहा कि रेलवे स्टेशन का विस्तार करते समय हेरिटेज के लुक का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही अत्याधुनिक सुविधाएं भी यात्रियों को दी जाएं।
ये भी पढ़े :MP में बदलेगा मौसम का मिजाज, यहां बारिश-ओले गिरने की संभावना
उन्होंने नैरोगेज ट्रेन को सहेजकर रखने की बात भी की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नैरोगेज ट्रेन को फूलबाग से मोतीझील तक टूरिस्ट ट्रेन के रूप में चलाया जाए। साथ ही ग्वालियर-श्योपुरकलां गेज परिवर्तन को कोटा तक आगे बढ़ाने की योजना बनाई जाए। गौरतलब है कि श्री सिंधिया 4 मार्च को दिल्ली में रेल मंत्री श्री गोयल से मिले थे।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप