ग्वालियर। शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए सोमवार से घर-घर दस्तक अभियान प्रदेश भर में शुरू हुआ है। ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुरेश नगर से इस अभियान का शुभारंभ किया। यहां छह हितग्राहियों को पहला व दूसरा टीका लगाया गया। सोमवार को कुल 9417 लोगों को वैक्सीन लगी।
जिन हितग्राहियों ने पहला टीका लगवाया उनसे केंद्रीय मंत्री ने अब तक टीका से दूर रहने का कारण भी पूछा। जिस पर लोगों के अलग-अलग तर्क थे। किसी ने बीमारी बताई तो किसी ने कहा- डर लग रहा था। जब स्वास्थ्य कर्मचारियों ने टीकाकरण के लाभ बताए तो वह टीका लगवाने को तैयार हो गए। इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दूसरा टीका समय पर लगवाना, यदि नहीं लगवाया तो आपको याद दिलाने मुझे फिर आना पड़ेगा। सोमवार को नौ हजार लोगों का टीकाकरण किया गया।
बात दे इस मौके पर भाजपा के प्रदेश मंत्री मदन कुशवाह, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, रमेश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, निगमायुक्त किशोर कान्याल आयुक्त, अपर कलेक्टर इच्छित गढ़पाले प्रभारी सीएमएचओ डा. बिन्दु सिंघल मौजूद रहीं।