G-LDSFEPM48Y

आज भोपाल के दौरे पर रहेंगे सिंधिया, मंत्रियों और समर्थकों करगें मुलाकात

भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज फिर भोपाल दौरे पर रहेंगे। आज सुबह ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंचेंगे।यहां समर्थक नेताओं, विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात होगी। तय शेड्यूल के अनुसार सिंधिया शाम 6 बजे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ बैठक करेंगे।

24 जून को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर चर्चा होगी। सिंधिया स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की बेटी के विवाह कार्यक्रम शिरकत करेंगे। सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के निवास पर डिनर करेंगे।

इधर सिंधिया के भोपाल दौरे से एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है। सिंधिया के भोपाल दौरे को लेकर कई मायने निकाले जा रहे। बता दें कि सिंधिया लगातार ग्वालियर चंबल के नेताओं से मिल रहे हैं। 11 जून को धुर विरोधी जय भान सिंह पवैया से भी मिले थे। इसके साथ ही सिंधिया ग्वालियर चंबल में जनता के बीच पैठ भी बढ़ा रहे है। पिछले एक हफ़्ते तक सिंधिया ने चंबल का दौरा किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!