सिंधिया देगे दिग्विजय सिंह को बड़ा झटका,ये विधायक हो सकते बीजेपी शामिल

गुना। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्री बनने के बाद पहली बार गुना पहुंच रहे हैं। शनिवार को भोपाल से वह कार से दोपहर 1 बजे गुना आएंगे। यहां राघोगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में वह भाग लेंगे। यह पहली बार है, जब सिंधिया दिग्विजयसिंह के गढ़ में बड़ा कार्यक्रम कर रहे हैं। उसके बाद गुना में पीजी कॉलेज खेल ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सिंधिया के स्वागत और कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रास्ते में 50 से ज्यादा जगह उनका स्वागत होगा। शुक्रवार को पंचायत मंत्री महेंद्र सिसोदिया, BJP जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिकरवार, कलेक्टर और एसपी ने तैयारियों का जायजा लिया।

 

 

सिंधिया का मुख्य कार्यक्रम श्याम प्रसाद मुखर्जी खेल प्रशाल में होगा। यहां वे सहरिया जनजाति के हितग्राहियों को पांच हजार प्रधानमंत्री आवास वितरित करेंगे। इस दौरान मध्‍यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसौदिया, लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री प्रभुराम चौधरी भी मौजूद रहेंगे। यह आवास विशेष पैकेज के तहत केवल सहरिया जनजाति के परिवारों के लिए पृथक से स्‍वीकृत कराए गए हैं। इस दौरान स्‍वयं सहायता समूहों को ऋण वितरित किया जाएगा। साथ ही, महूगढ़ा रेलवे स्‍टेशन पर बनने वाले अंडरपास का शिलान्‍यास भी किया जाएगा।

 

 

पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के गढ़ और गृह नगर राघोगढ़ में बड़े कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे हैं। यहां पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के करीबी और दो बार राघोगढ़ से विधायक रहे मूलसिंह (दादाभाई) के पुत्र हीरेन्द्र सिंह बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। उन्हें बीजेपी में शामिल करा कर पार्टी कांग्रेस को दिग्गी के गढ़ में बड़ा झटका दे सकती है।

 

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!