الرئيسية एमपी समाचार सिंधिया करेंगे दो चुनावी सभाएं, CMऔर प्रदेशाध्यक्ष समेत कई मंत्री रहेंगे मौजूद

सिंधिया करेंगे दो चुनावी सभाएं, CMऔर प्रदेशाध्यक्ष समेत कई मंत्री रहेंगे मौजूद

FILE PHOTO

दमोह। ज्योतिरादित्य सिंधिया आज 2 सभाओं को संबोधित करेंगे। पहली सभा दोपहर 2 बजे लक्ष्मनकुटी हनुमान मंदिर प्रांगड़ में होगी, वहीं दूसरी चुनावी सभा दोपहर 3.35 बजे दमोह के अभाना में होगी। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

बता दें कि दमोह में 17 अप्रैल को उपचुनाव होना है, बीजेपी उम्मीदवार राहुल सिंह के पक्ष में चुनावी सभाएं की जाएंगी। यह ​सीट राहुल सिंह के कांग्रेस में रहते हुए इस्तीफा देने की वजह से खाली हुई थी अब वह बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर दूसरी बार फिर मैदान में हैं।राहुल सिंह के पक्ष में सीएम शिवराज, पूर्व सीएम उमा भारती समेत कई नेता अब तक चुनाव प्रचार कर चुके हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version