ग्वालियर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 27 व 28 अगस्त को ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर रहेंगे। सिंधिया श्योपुर, सबलगढ़, मुरैना, भिंड, गुना के बाढ़ प्रभावित इलाकों में एरियल सर्वे करेंगे साथ ही गई गांव में वह पहुंचकर लोगों से बातचीत भी करेंगे इस दौरान वह बाढ़ प्रभावित लोगों को अभी तक दी गई राहत और उनके वापस बसाने के लिए किए गए प्रयासों की भी गणना करेंगे। बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों से रूबरू होने के बाद केन्द्रीय मंत्री सिंधिया अधिकारियों की बैठक लेकर राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश के मंत्री तुलसीराम सिलावट, महेन्द्र सिसौदिया भी रहेंगे।
ग्वालियर-चंबल अंचल इस समय बाढ़ की चपेट में है। श्योपुर, मुरैना, भिंड व गुना के करीब 500 से ज्यादा गांव नदियों में आए उफान के कारण प्रभावित हो गए हैं। हर जगह सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ग्वालियर के दो दिवसीय दौरे को बाढ़ प्रभावित दौरों में बदल दिया है। सिंधिया ने ग्वालियर शहर में अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर पूरा समय बाढ़ प्रभावित के लिए लगा दिया है। पहले वह शनिवार सुबह 11 बजे ग्वालियर आ रहे थे, लेकिन बदले हुए कार्यक्रम के चलते वह राजधानी एक्सप्रेस से शुक्रवार रात 11.10 बजे ग्वालियर पहुंच गए हैं। ग्वालियर पहुंचने के बाद वह रात को जयविलास पैलेसे में विश्राम करने के बाद शनिवार सुबह श्योपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री सिंधिया 27 अगस्त को सुबह 8.30 बजे ग्वालियर विमानतल से हैलीकॉप्टर द्वारा श्योपुर, मुरैना व भिण्ड जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिये निकलेंगे। सिंधिया 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे ग्वालियर से गुना व अशोकनगर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए हैलीकॉप्टर से जायेंगे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद गुना से भोपाल जाएंगे और वहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।