भोपाल | मध्यप्रदेश 18 साल बाद (Jyotiraditya Scindia) को आखिर भोपाल में सरकारी बंगला मिल गया है राज्य सरकार ने श्यामला हिल्स में उन्हें बंगला (B-5) एलॉट कर दिया है Chief Minister Shivraj Singh Chauhan की नोटशीट चली तो 48 घंटे में ही गृह विभाग ने बंगला (Home Department Bungalow) एलाॅटमेंट आर्डर गुरुवार दोपहर 12 बजे जारी कर दिया जबकि (Scindia) पिछले तीन साल से भोपाल में सक्रियता बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन वे इस रणनीति में काफी हद तक कामयाब नहीं हो पाए इसकी एक बानगी ‘बंगला’ भी है कांग्रेस के ( गुटबाजी के चलते) नेताओं को लगता था कि यदि सिंधिया को भोपाल में बंगला एलॉट हो गया तो सरकार में उनका हस्तक्षेप ज्यादा बढ़ जाएगा।
ये भी पढ़े : इंदौर में 5 साल की छात्रा को ड्रग्स और शराब देकर किया गैंगरेप
इस बंगले को इच्छावर से (BJP MLA) करणसिंह वर्मा भी एलॉट कराना चाहते थे। (Kamal Nath Government) गिरने के बाद जैसे ही शिवराज सरकार सत्ता में आई तो वर्मा ने इस बंगले को एलॉट करने का आवेदन कर दिया था उनका तर्क था कि वे पूर्व मंत्री हैं और सात बार के विधायक हैं लिहाजा उन्हें यह बंगला एलॉट किया जाए मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि विधायक वर्मा को उम्मीद थी कि बघेल बंगला खाली करेंगे तो उन्हें एलॉट हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया इसको लेकर वर्मा ने कई बार (Chief Minister) कार्यालय में बात की लेकिन सकारात्मक जवाब नहीं मिला। बताया जा रहा है कि वर्मा ने अफसरों के समक्ष नाराजगी भी व्यक्त की थी बावजूद इसके उन्हें यह बंगला नहीं मिल पाया।
ये भी पढ़े : SDM और तहसीलदार 24 घंटे से लापता , सूचना देने पर MLA ने किया इनाम का ऐलान
(Shivraj government) के पिछले कार्यकाल में बतौर कांग्रेस सांसद भोपाल में बंगला एलॉट करने के लिए सिंधिया ने आवेदन किया था लेकिन नहीं मिला इसके बाद कमलनाथ सरकार आई तो लगा कि अब सिंधिया की मुराद पूरी हो जाएगी, लेकिन राजनीति में कुछ भी हो सकता है। जिस गृह विभाग ने अब 48 घंटे में सिंधिया को अब बंगला एलाॅट कर आदेश की काॅपी जारी कर दी कमलनाथ सरकार के वक्त वह आवेदन पर केवल सलाह देता रहा।