Friday, April 18, 2025

सिंधिया समर्थक ऊर्जा मंत्री भी हुए कोरोना पॉजिटिव 

ग्वालियर। अभी हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पाजिटिव हो गए थे। अब उनके समर्थक व प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। ऊर्जा मंत्री तोमर ने उन सभी लोगाें से कोरोन जांच कराने के लिए आग्रह किया है जो उनके संपर्क में आए हैं। यह जानकारी उन्होंने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से आम लोगों को दी है।

 

इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट में तोमर ने कहा है कि वे कुछ दिनों से अस्वस्थ्य महसूस कर रहे थे। इसलिए उन्होंने अपनी जांच कराई। जांच के दौरान पता चला कि वे कोरोना पाजिटिव है। रिपोर्ट आने के बाद ऊर्जा मंत्री ने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है और किसी के संपर्क में नहीं आ रहे है। लेकिन उन्होंने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपने संपर्क में आए लोगों से कहा है कि वे भी अपनी जांच करा लें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे।

 

ऊर्जा मंत्री ने आम लोगों से क्षमा भी मांगी है। उन्होंने पोस्ट में कहा है कि अस्वस्थ्य होने की वजह से वे सेवा करने के लिए उपिस्थत नहीं हो पांएगे। इसलिए उन्हें क्षमा करें। साथ ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर सभी से मास्क लगाने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और कोरोना से हर संभव बचाव रखने की अपील की है।

 

सबसे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया कोरोना पाजिटिव आए थे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना पाजिटिव आ गए। अब ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह भी कोरोना पाजिटिव आ गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!