18.6 C
Bhopal
Sunday, November 17, 2024

फिल्मी स्टाइल में उछलकर दूसरी लेन के डिवाइडर पर गिरी स्कॉर्पियो, दो लोगो की मौत

Must read

रीवा। रीवा-प्रयागराज नेशनल हाईवे-30 पर स्थित टोल पर भीषण हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर उछली और दूसरे लेन के डिवाइडर पर जा गिरी। 1,825 kg (1.8 टन) वजनी स्कॉर्पियो तिनके की तरह उछली। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। चार अन्य लोग घायल हैं। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसे देखकर आपका दिल भी दहल जाएगा।

 

थाना प्रभारी ओपी तिवारी ने बताया कि शनिवार को दोपहर में 6 लोग स्कॉर्पियो से मैहर में मां शारदा के दर्शन कर रीवा होकर प्रयागराज जा रहे थे। स्कॉर्पियो झिरिया टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा गई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कॉर्पियो काफी स्पीड में थी। हादसे में स्कॉर्पियो मालिक गजराज यादव (55) निवासी बसवार थाना घूरपुर जिला प्रयागराज और ड्राइवर कैलाश यादव निवासी कैंट सिटी जिला प्रयागराज (उप्र) की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बात दे सूचना के बाद मृतक और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। घायल जगन्नाथ पटेल (56), सुरेन्द्र यादव (50), राकेश दुबे (52) और बब्लू यादव (32) को त्योंथर सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज लेकर रवाना गए।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!