Friday, April 18, 2025

ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचीं SDM, शटर के भीतर दुकानदार से बोली ये बात

विदिशा: लॉकडाउन में दुकान खोलकर चोरी चुपके सामान बेचना व्यापारियों को महंगा पड़ गया। जैसे ही इसकी भनक सिरोंज एसडीएम अंजलि शाह को लगी वो अपनी गाड़ी छोड़ स्कूटी पर सवार होकर संकरी गलियों में हकीकत का पता लगाने निकल गईं। संकरी गलियों और मुख्य बाजार मे जाकर खुद उन्होंने 8 दुकानें सील कराई।

 

पहले तो SDM ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचती हैं और जैसे ही दुकानदार उन्हें ग्राहक समझने की गलती करता है और शटर के पीछे से ये पूछ बैठता है कि मैडम आपको क्या चाहिए बस उसी समय आवाज आती है कि मुझे कुछ नहीं चाहिए आपका चलान बनाने आई हूं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!