ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण रोकने कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए सड़कों पर उतरी प्रशासन की टीम के अधिकारी अब चालान काटने के नाम पर लोगों के साथ गुंडागर्दी करने पर उतर आए हैं। ऐसी ही गुंडागर्दी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक एसडीएम मोटरसाइकिल सवार युवक को एक के बाद एक थप्पड़ मार कर कोरोना से बचाव के नियम समझा रहे हैं।
दरअसल यह वीडियो फूलबाग चौराहे का बताया गया है। जिसमें एसडीएम विनोद भार्गव के नेतृत्व में बिना मास्क के निकलने वाले लोगों को रोका जा रहा है। इसी दौरान एक काले कलर की मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक को रोका जाता है। युवक मास्क नहीं लगाए हुए था। जिसको लेकर चौराहे पर मौजूद प्रशासन की टीम ने उसका चालान काटना चाहा, तो युवक की वहां मौजूद टीम से कुछ कहासुनी हो गई। जिसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने युवक के कंधे पर हाथ रखकर धकियाते हुए युवक की बाइक को साइड से लगाने के लिए कहां। इस दौरान युवक ने कहां की धक्का नहीं मारिए। बस इसी बात को सुनकर वहां मौजूद एसडीएम साहब को गुस्सा आ गया और आनन-फानन में उन्होंने तवाड़तोड़ युवक के गाल पर थप्पड़ रसीद कर दिए। जिसके बाद वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।इससे पहले इसी तरह की एक तस्वीर एसडीएम अनिल बनवारिया की सामने आई थी। जिसमें उन्होंने भरी सर्दी में मास्क नहीं लगाने पर एक ठेले वाले के ऊपर पानी डाल दिया था, तो वही टेंपो में बिना मास्क के सवार युवक के बाल पकड़ लिए थे। जैसे ही वह
सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई । वैसे ही कलेक्टर ने एसडीएम पर कार्रवाई की थी। अब एक बार और नियम फॉलो कराने के लिए इस तरह की तस्वीर वायरल हुई है।
Recent Comments