SDM की दरियादिली, खुद के खर्च पर 3 माह के बच्चे का कराया इजाल

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा एसडीएम अतुल सिंह ने दरियादिली दिखाते हुए तीन माह की बच्ची को खुद के खर्च पर एंबुलेंस से रायपुर के अस्पताल भेजा है। दरअसल एक तीन माह की बच्ची दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी, जिसको तत्काल रायपुर के निजी अस्पताल में एडमिट कराना था। माता-पिता की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए उन्होंने मदद की गुहार लगाई। जैसे ही एसडीएम अतुल सिंह के संज्ञान में ये मामला आया। उन्होंने तत्काल दरियादिली दिखाते हुए खुद के खर्चे पर एंबुलेंस और ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाकर मासूम बच्ची को इलाज के लिए रायपुर रेफर कराया।

 

 

एसडीएम अतुल सिंह इससे पहले भी कोरोना काल में लोगों के लिए मददगार साबित हो चुके हैं। उन्होंने कई संक्रमित परिवारों को ऑक्सीजन और दवाएं उपलब्ध कराई थी, एक बार फिर से उन्होंने बीमारी से परेशान बच्ची को बेहतर उपचार के लिए अपने खर्चे से रायपुर अस्पताल भिजवाया है।

 

 

मासूम बच्ची के उपचार के लिए परिजनों ने कलेक्टर से गुहार लगाई थी, जिसके बाद कलेक्टर ने तत्काल सीएमएचओ को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए थे, लेकिन छिंदवाड़ा सीएमएचओ इस मामले को गंभीरता से लेने के बजाय टालमटोल करते रहे। इसके बाद खुद एसडीएम अतुल सिंह ने मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए खुद के खर्चे से एंबुलेंस की व्यवस्था कराई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!