सिवनी मालवा। सिवनी मालवा एसडीओपी (SDOP) सौम्या अग्रवाल अपने 6 माह के कार्यकाल में अनुकरणीय कार्य के लिए जिले में एक अलग पहचान बनाई है। नवरात्र पर्व के दौरान पहली बार सुरक्षा की दृष्टि से शहर में पहली बार कदम उठाया है। शहर में लगभग 55 स्थानों पर दुर्गा जी, साईं बाबा, शंकर जी, की प्रतिमा की स्थापना की गई है सभी मंडलों में एक प्रोफॉर्मा बनाकर पंडाल के सामने लगवाया है जिसमें आयोजक का नाम थाना प्रभारी बिजली विभाग फायर ब्रिगेड बीट प्रभारी का नाम और मोबाइल नंबर दिए हैं।
इससे लोगो को बहुत सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़े : अजय सिंह का संकल्प इमरती देवी को जलेबी देवी बना दिया जाये
एसडीओपी की एक सार्थक पहल
एसडीओपी (SDOP) सौम्या अग्रवाल द्वारा यह एक सार्थक पहल है। जिसमें की मंडल के सदस्य को परेशानी हो या किसी प्रकार की घटना होने पर इन जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी को तत्काल मोबाइल लगाकर सूचना दी जाए। इसमें प्रोफार्मा में सभी के मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं। नव दुर्गा उत्सव समिति जयस्तंभ चौक के सदस्य कीतिन ने बताया कि यह पहली बार प्रयास किया गया है। इससे नवरात्र के दौरान प्रशासन पुलिस का लगातार सहयोग मिलेगा साथ ही कई बार असामाजिक तत्व भी गड़बड़ी करने आते है, उन पर भी अंकुश लग सकेगा।
सौम्या अग्रवाल का कहना है कि नवरात्र पर्व शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण और धार्मिक माहौल में मने यही हमारा प्रयास है।
ये भी पढ़े : भाजपा प्रत्याशी तो दे रहे खुलेआम जान से मारने की धमकियां, वीडियो हुआ वायरल
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप