20.6 C
Bhopal
Thursday, November 14, 2024

SDOP ने मेहनत के पैसे दिलाकर मजदूरों का जीता दिल 

Must read

ग्वालियर । ग्वालियर में हमेशा से अपनी पुलिसिंग के लिए जाने पहचाने वाले एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल ने फिर अच्छा काम किया है। आगरा से बिना मजदूरी दिए भगाए गए ग्वालियर के आदिवासी मजदूरों को सिर्फ 30 मिनट में उनका हक दिलाकर उनका दिल जीत लिया है। वो भी आदिवासी मजदूरों के बिना शिकायत किए। यह आदिवासी मजदूर आगरा से लौट कर घाटीगांव में उनके दफ्तर के पास एक पेड़ किनारे उदास बैठे थे।

 

 

डीएसपी पटेल की नजर पड़ी तो वह खुद ही उनके पास पहुंच गए। सिविल ड्रेस में अफसर को पहचान नहीं पाए पर पूरी आपबीती सुना दी। मन ही मन अफसर ने गरीब मजदूरों को उनका हक दिलाने की ठान ली। फिर क्या उनके अपने दफ्तर बुलाया और आगरा के ठेकेदार किसान को सही शब्दों में समझाया। 30 मिनट में आगरा से ऑनलाइन मजदूरों का पेमेंट कर दिया गया। SDOP ने बिना शिकायत और अपने जिले की सीमा से बाहर के मामले को सुलझा दिया।

 

 

एसडीओपी संतोष पटेल जब मजदूरों के मेहनताना निकलवाने के लिए प्रयास कर रहे थे तो दूसरी ओर मजदूरों ने भी एसडीओपी के लिए कुछ करने की सोची। जब तक डीएसपी लौटकर आए सभी मजदूरो ने उनके ऑफिस और बंगले के आसपास पूरी सफाई कर उसे चकमा दिया। जिसे देखकर वह काफी खुश नजर आए। एसडीओपी ने साफ सफाई के लिए मजदूरो को मेहनताना भी देना चाहा, लेकिन उन्होंने नहीं लिया।

 

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!