Saturday, April 19, 2025

भिंड में पलटी SDOP की कार,अचानक कार के सामने आई गाय

भिंड। भिंड जिले के मेहगांव एसडीओपी की कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। कार को जब चालक डीजल लेकर आ रही थी तभी सड़क पर अचानक सामने आ गई, तभी चालक ने ब्रेक लगा दिया। इसके बाद कार असंतुलित होकर डिवाइडर पर जा टकराई जिससे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

 

 

इस हादसे में चालक के सिर में चोट आई है।मेहगांव एसडीओपी राजेश राठौर इलाके के भ्रमण पर निकलने वाले थे। इससे पहले चालक रामसहाय तोमर कार में डीजल लेने के लिए थाने से कुछ दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचा। डीजल लेकर जैसे ही वापस आए तभी भागती हुए एक गाय सड़क पर कार के सामने आ गई। कार चालक राम सहाय ने गाय को बचाने के लिए ब्रेक लगा दिया। इसके बाद कार असंतुलित होते हुए घूमकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई।

 

 

इस दौरान कार के अंदर चालक अकेला ही था। इस हादसे में चालक के सिर पर चोट आई है। यह सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया। घटना के बाद सड़क पर जाम लगने लगा। इसके बाद पुलिस ने सड़क से कार को हटवाया और चालक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!