रतलाम। रतलाम में नगर निगम चुनाव की मतगणना के बाद अब स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस और भाजपा में खींचतान मची हुई है। कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। स्ट्रांग रूम तक पहुंचने वाले रास्ते में दरवाजों की सील टूटी होने की जानकारी लगने पर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने आर्ट एंड साइंस कॉलेज पहुंचे और प्रशासन द्वारा लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के प्रतिनिधि का कहना है कि स्ट्रांग रूम तक पहुंचने के दो रास्ते हैं। जिसमें से एक रास्ते पर दरवाजों पर सील लगाई हुई थी लेकिन आज इन दरवाजों पर से सील बिना सूचना के हटा दी गई है। जिसे लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज करवाई है। वहीं, मौके पर पहुंचे कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि दोनों प्रमुख दलों के प्रतिनिधियों को स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करवाया गया है। स्ट्रांग रूम हर प्रकार से सुरक्षित है और किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ होने की कोई संभावना नहीं है।
दरअसल रतलाम के आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज परिसर में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए। कांग्रेस द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि स्ट्रांग रूम तक पहुंचने के रास्ते पर कल तक प्रशासन ने सीन लगाई हुई थी लेकिन आज वह सील टूटी हुई मिली है। वही सीसीटीवी सुधारने के नाम पर चार अनाधिकृत लोगों के भी स्ट्रांग रूम के पास पहुंचने किसी का या कांग्रेस प्रतिनिधि ने की है। हालांकि इसके बाद कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी भी मतगणना स्थल पहुंचे और दोनों दलों के प्रतिनिधियों को स्ट्रांग रूम तक मौका मुआयना करवाकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होने की जानकारी दी।
हालांकि कांग्रेस प्रतिनिधि द्वारा इस मामले की लिखित शिकायत किए जाने की बात कही गई है। मतगणना होने तक स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किए जाने की मांग कांग्रेस ने की है।