21 C
Bhopal
Tuesday, November 12, 2024

मध्य प्रदेश में बाबा सिद्दीकी के फरार हत्यारे की तलाश, उज्जैन और ओंकारेश्वर पर इंटेलिजेंस की पैनी नजर

Must read

 

भोपाल। हाल ही में एनसीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या ने देश भर में हलचल मचा दी है। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी कथित तौर पर लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है। इस घटना के बाद से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी शिवा गौतम फरार है। इंटेलिजेंस रिपोर्टों के अनुसार, शिवा गौतम मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों जैसे उज्जैन और ओंकारेश्वर में छिपा हो सकता है।

हत्याकांड का संक्षिप्त विवरण…

बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर की गई थी। इस मामले में पहले से ही दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनसे पुलिस की पूछताछ जारी है। यह बताया जा रहा है कि इन आरोपियों ने लगभग दो महीने तक सिद्दीकी की रेकी की थी।

इंटेलिजेंस और पुलिस की कार्रवाई…

इंटेलिजेंस एजेंसियों ने खंडवा जिले में ओंकारेश्वर और उज्जैन पर खास ध्यान केंद्रित किया है। ये क्षेत्र विशेष रूप से विश्नोई गैंग के गतिविधियों के लिए जाने जाते हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की है और ऐसे व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है, जिनका संदिग्ध कनेक्शन हो सकता है। अंतरराज्यीय पुलिस सहयोग के तहत, मुंबई पुलिस शिवा गौतम की तलाश में मध्य प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है। खंडवा जिले के हरसूद और हरदा के विश्नोई बहुल इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

जिन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने 14 दिन की रिमांड की मांग की है। एक आरोपी ने खुद को नाबालिग बताया है, जबकि उसकी उम्र के दस्तावेज अनुसार वह 21 साल का है। वहीं, लॉरेंस विश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से ली है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!