‘तांडव’ पर मचा बवाल तांडव वेब सीरीज पर मध्य प्रदेश में दूसरी FIR दर्ज

ग्वालियर | MADHYAPRADESH (Amazon prime) वीडियो की (Web series TANDAV)  को लेकर मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक बवाल मचा हुआ है अपने कंटेंट को लेकर विवादों में घिरी अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज ‘तांडव’ के स्टार कास्ट के खिलाफ जबलपुर में FIR दर्ज होने के बाद अब ग्वालियर में भी मामला दर्ज किया गया है हिंदू महासभा की शिकायत पर क्राइम ब्रांच थाने में एफआईआर दर्ज की है |

ये भी पढ़े : पटवारी, क्लर्क सहित 1152 पदों पर इस जगह निकली भर्ती, जानिए आवेदन पूरी डिटेल

तांडव (TANDAV) के डायरेक्टर अली अब्बास  राइटर गौरव सोलंकी सहित अन्य कलाकारों पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने और महिलाओं के अपमान के चलते IPC की धारा 153-A और 505(1) व 505(2) के तहत केस दर्ज किया गया है जबलपुर में (FIR) दर्ज होने के बाद राज्य के (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा था कि  FIR दर्ज हुई है तो गिरफ्तारी भी होगी (Madhya Prades) पुलिस स्टार कास्ट की गिरफ्तार के लिए मुंबई जाएगी अब (Gwalior) में भी इस मामला दर्ज हुआ है जिससे तांडव की स्टार कास्ट की मुश्किलें बढ़ सकती हैं हालांकि सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर इस मामले में माफी मांग चुके हैं |

ये भी पढ़े :  सिंधिया को भोपाल में मिला ठिकाना, CM और पूर्व CM के पड़ोसी हुए सिंधिया

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!