G-LDSFEPM48Y

24घंटे में दूसरी हत्या ,पत्नी की हत्या कर भागे आरोपी की तलाश….

 ग्वालियर।  पिछले 24 घंटे में चरित्र के संदेह में दूसरी हत्या हुई है। शुक्रवार की रात को गौतम नगर में नारायण जाटव ने पत्नी कुशमा जाटव की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपित के पकड़ने के लिए थाटीपुर पुलिस उसके पीछे दौड़ रही है। शनिवार की रात को पत्नी के प्रेम संबंधों की भनक लगने पर ग्राम गुठीना में पत्नी ने प्रेमी की मदद से पति सुल्तान की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी।

थाटीपुर थाना प्रभारी आरबीएस विमल ने बताया कि शुक्रवार की रात को गौतम नगर में रहने वाले नारायण जाटव ने चरित्र पर संदेह होने पर चाकू से प्रहार कर कुशमा की हत्या कर दी थी। आरोपित से मौके से भाग निकला था। पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए आसपास के जिलों में दबिश दे रही है, लेकिन आरोपित अब तक पुलिस के हाथ नहीं आया है। पता चला है कि रात में आरोपित की लोकेशन मुरैना गई थी। लेकिन नारायण पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस का दावा है,कि रात तक उसे पकड़ लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!