आचार संहिता में सुरक्षा कड़ी, दतिया सीमा पर हुई वाहनों की चेकिंग

दतिया। मध्यप्रदेश में आचार संहिता लागू होते ही पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड एवं नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य व एसडीओपी उपेंद्र कुमार दीक्षित के नेतृत्व में वाहनों (Vehicles) की चेकिंग की गई। सोमवार को ग्वालियर दतिया सीमा पर गोराघाट थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने पुलिस बल के साथ आने जाने वाले वाहनों (Vehicles) की चेकिंग की और बाइको पर घुम रहे लोगों से पूछताछ भी की गई।

ये भी पढ़े : 24 घंटों में कोरोना वायरस के 66,732 नए मामल, आकड़ा 71 लाख पार

आचार सहिंता में वाहनों की चेकिंग
आचार सहिंता में वाहनों की चेकिंग
पुलिस ने कार में लगी काली फिल्म निकाली 

चार पहिया वाहनों (Vehicles) मैं लगी काली फिल्म और गाड़ियों में लगे हुए हुटर चेक किए। वाइको पर आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की और तलाशी ली गई। इस दौरान गोराघाट थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला के निर्देशन में एएसआई भूपेंद्र सिंह जाट, आरक्षक शिवम परिहार, हेमंत अहिरवार सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

पुलिस बल भी मौजूद रहा।

ये भी पढ़े : बढ़ती रेप की घटनाओं के बाद हर लड़की का सवाल “Where a Girl is Safe”

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!