छतरपुर। छतरपुर में एक महिला ने बच्चों को भूखा देख जहर खाकर जान देने की कोशिश की। जिसे उसकी सास जिला अस्पताल लेकर आई। फिलहाल महिला की हालत गंभीर है। उसका कहना है कि गरीबी से दुखी होकर आत्महत्या की कोशिश की।
मामला, छतरपुर के खजुराहो रोड का है। जहां सड़क किनारे परिवार सहित झोपड़ी में रहने वाली एक खानाबदोश महिला सपना ने बच्चों को भूखा देख के आत्महत्या की कोशिश की। महिला जिला अस्पताल में भर्ती है। सपना ने बताया कि शनिवार शाम मैंने बच्चों के लिए खाना बनाकर रखा था। जिसे कुत्ते ने खा लिया। अब खाना न मिलने के वजह से वह रोने लगे। महिला का कहना है कि हमारे पास इतने पैसे नहीं है कि बच्चों को दोबारा खाना बनाकर खिला सकूं।
बच्चे भूख के कारण परेशान थे और रो रहे थे। उन्हें रोता देख मुझे भी गरीबी पर गुस्सा आ गया कि मैं कैसी मां हूं कि बच्चे रो रहे हैं और मैं उन्हें खाना भी नहीं खिला पा रही हूं। इसी के चलते मैंने जहर खा लिया। महिला की सास रन्नोबाई ने बताया कि जैसे ही उसे पता चला कि बहू ने जहर खा लिया तो मैं कबीले की महिलाओं की मदद से उसे जिला अस्पताल लेकर आई। डॉक्टर साहब का कहना है कि बहू की हालत गंभीर है।