الرئيسية प्रदेश ग्वालियर गंदगी देखकर भड़के ऊर्जा मंत्री, निगम उपायुक्त को लगाई फटकार 

गंदगी देखकर भड़के ऊर्जा मंत्री, निगम उपायुक्त को लगाई फटकार 

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर सोमवार को शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए फॉगिंग मशीन लेकर निकले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को अचानक गुस्सा आ गया। उन्होंने नगर निगम के अपर आयुक्त संजय मेहता को फटकार लगा दी। तोमर ने साफ शब्दों में कहा- दो बार पहले भी कह चुका हूं। समझ लें आप, नहीं तो मैं हर तरह से सक्षम हूं। इसके बाद अपर आयुक्त गर्दन हिलाते रहे। ऊर्जा मंत्री आगे बढ़ते चले गए।

 

असल में न्यू रेशम मील के वार्ड 16 में पब्लिक प्लेस पर बने बाथरूम में काफी गंदगी थी। दो बार इसकी शिकायत आने पर मंत्री तोमर सफाई के लिए कह चुके थे। इसके बाद भी जब किसी ने नहीं सुनी, तो मंत्री जी को गुस्सा आना स्वाभाविक है। मंत्री के तेवर देखकर अधिकारी खड़े रह गए। ग्वालियर में डेंगू का प्रकोम चरम पर है। 1550 से ज्यादा डेंगू पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। अस्पतालों में जगह नहीं है। शहर में दीपावली पर जगह-जगह गंदगी और नालियों में भरे पानी के कारण मच्छर पनप रहे हैं। सोमवार को ऊर्जा मंत्री व सिंधिया समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर खुद ही मैदान में उतरे।

 

हालांकि उनके साथ नगर निगम का अमला था, लेकिन प्रद्युम्न सिंह तोमर ने स्वयं ही फॉगिंग मशीन उठाई और फॉगिंग शुरू कर दी। इसके साथ ही उन्होंने मच्छर मारने की दवा छिड़कने वाली मशीन को खुद की पीठ पर लटकाया और गली मोहल्लों में छिड़काव शुरू कर दिया। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के लोग भी मौजूद थे। ऊर्जा मंत्री ने फॉगिंग व दवा का छिड़काव वार्ड क्रमांक 16 के न्यू रेशम मिल क्षेत्र में की। यहीं से डेंगू के मरीज अधिक निकल रहा है।

 

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version