الرئيسية एमपी समाचार बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन की तबियत ख़राब,...

बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन की तबियत ख़राब, देर रात किया अस्पताल में भर्ती

parash jain

भोपाल। मध्यप्रदेश उपचुनावों (by-elections) की सियासी हलचल के बीच एक बड़ी खबर मिल रही है। BJP के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन (Paras Jain) की अचानक तबियत बिगड़ गई है, उन्हें आनन-फानन में इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, देर रात उज्जैन उत्तर विधानसभा से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इंदौर के बॉम्बे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

ये भी पढ़े : रिया पर बिहार DGP ने दिया था विवादित बयान, बक्सर से बन सकते है बीजेपी उम्मीदवार

बताया जा रहा है कि जैन को लंग्स में इंफेक्शन की शिकायत के चलते इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान पारस जैन का कोरोना टेस्ट भी कराया गया, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि सोनोग्राफी में उनके लंग्स में थोड़ा इन्फेक्शन आया है। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री लगातार पार्टी द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर कार्यक्रमों में अपनी सक्रियता बनाए हुए थे।

ये भी पढ़े : बीजेपी सांसदों ने राज्य सरकार के ख़िलाफ़ केंद्र से शिकायत की, कहा PM आवास योजना का भुगतान नहीं हुआ

इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वही उनकी पत्नी की भी तबीयत खराब है, जिसके चलते उन्हें भी इंदौर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्थानीय नेताओं और समर्थकों ने प्रार्थना की है कि जल्द जैन स्वस्थ हो और वापस मैदान में अपनी दमदारी से उतरे।

ये भी पढ़े : कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना, सरकार को अपने फैसलों पर पुनर्विचार करने की जरूरत है

error: Content is protected !!
Exit mobile version