गाय का कटा सर मिलने से फैली सनसनी, बजरंग दल ने किया चक्काजाम

उज्जैन। धर्मनगरी उज्जैन की पवित्र शिप्रा नदी में गौ माता का कटा हुआ सर मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना के बाद हिंदूवादी संगठन और समाजजनों में खासा आक्रोश भी देखा जा रहा है। बता दें, पूर्व में भी इस तरह की घटना देखने को मिली थी। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की है। बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया और गाय के सर को काटकर शिप्रा नदी में फेंक दिया था। जिसके बाद राहगीरों ने घटना की सूचना बजरंग दल के नेताओं को फोन पर दी, जिसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर चक्काजाम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

 

 

 

वही, हिंदूवादी संगठन के नेता पिंटू कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि फोन पर राहगीरों ने सूचना दी कि शिप्रा नदी में गाय का कटा हुआ सर मिला, जिसके बाद हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना की गई। नीलगंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!