ग्वालियर। ग्वालियर जिले सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक गांव के खेत में इंसान की हड्डियों के अवशेष मिले हैं। खोपड़ी और अन्य टूटी हड्डियां देख ग्रामीण दहशत में हैं, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मामला ग्वालियर जिले के ग्राम बिजौली की है। बिजौली के रास्ते पर नदी किनारे सटे खेत में खोपड़ी और हाथ की दो तीन हड्डियां दिखने से ग्रामीण डर गए। पहले तो समझा कि कोई जानवर कहीं से ये हड्डियां ले आए होंगे, पर बाद में पास ही में कपड़ों के टुकड़े मिलने से ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की है। हड्डियों के पास अंडरवियर, बनियान और सफारी सूट का आधा फटा हुआ हिस्सा मिला है। पुलिस ने हड्डियां जेएएच में जांच के लिए भेजी हैं। जांच के बाद ही पता चलेगा कि मरने वाला कौन था, मौत कैसे हुई।
पुलिस ने प्रथमदृष्टया आशंका जताई है कि लाश कई दिन पुरानी है। उसे जानवर खा गए हैं। खोपड़ी और हाथ की हड्डी बच गई। यहां कब से यह पड़ी थी, इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। वहीं गांव से भी कोई व्यक्ति लापता नहीं है। मौके से मिले कपड़ों के आधार पर लग रहा है कि मरने वाला पुरुष होगा। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।