रतलाम में एक घर से तीन लाश मिलने से फैली सनसनी, माता-पिता और बेटी की हत्या

मध्य प्रदेश के रतलाम के राजीव नगर स्थित एक मकान में तीन लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की सूचना मिलते ही काफी भीड़ जमा हो गई। पुलिस प्रशासन और एस पी गौरव तिवारी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटा रहे है। जानकारी के अनुसार गोविंद पिता बगदीराम उम्र (50), शारदा पति गोविंद (45) और दिव्या पिता गोविंद (21) की अपने ही घर में लाश मिली है।

ये भी पढ़े : कांग्रेस विधायक का टीआई के साथ हुआ विवाद , पुलिस ने MLA सहित 50 लोगों पर किया मामल दर्ज   

जानकारी के अनुसार रतलाम के जवाहर नगर स्थित  मकान में एक ही परिवार के तीन लोगों की लाशें अलग-अलग कमरे मे मिली है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हत्या की आशंका जताई जा रही है।  पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

ये भी पढ़े : भोपाल में रकम दोगुना करने वाली चिटफंड कंपनी पर पुलिस की दबिश

औद्योगिक थाना क्षेत्र के जवाहर नगर मुक्तिधाम के पास राजीव नगर में स्थित तीन मंजिला मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित घर के अंदर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या करने की आशंका व्यक्त की जा रही है। क्योंकि तीनों के शरीर पर खून निकला हुआ था और गोली लगने के निशान हैं। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तीनों को गोली लगी है या किसी अन्य वस्तु से चोट पहुंचाई गई है। 

ये भी पढ़े : सेक्स रैकेट की शिकायत पर ग्राहक बनकर पहुंचा पुलिस जवान, नजारा देख हो गया हैरान

एसपी गौरव तिवारी ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर रहे हैं। वहीं जिन कमरों में शव मिले हैं, वहां किसी को नहीं जाने दिया गया है। हालांकि जांच पड़ताल के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

ये भी पढ़े : MP में कमलनाथ की जगह ले सकती हैं कांग्रेस की यह नेता

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!