Saturday, April 19, 2025

नौकर ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर की हत्या

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले के स्टेशनगंज थाना क्षेत्र स्थित वीरा लान से मंगलवार की रात अपह्रत 7 वर्षीय बालिका का शव नजदीक ही एक खेत में गन्ने की छोती के ढेर में दबा मिला है। मामले में पुलिस ने मृतका के घर कार्य करने वाले नोकर बद्दू ठाकुर निवासी महाराजपुर थाना जिला सागर को गिरफ्तार किया है। घटना में सामने आया है कि आरोपित ने बालिका के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर हत्या की थी।

 

पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि बालिका अपने स्वजनों के साथ किसी रिश्तेदार की शादी में मंगलवार की रात आई थी। जिनके साथ उनके घर करीब दो वर्ष से कार्य करने वाला नोकर बद्दू ठाकुर 25 वर्ष भी साथ आया था। रात को सभी लोग शादी के कार्यक्रमों में व्यस्त थे तभी नोकर बद्दू मृतका और उसके छोटे भाई को साथ लेकर लान के गेट तरफ आया और भाई को थोड़ी देर बाद अंदर ले गया और बालिका को लेकर थोड़ी दूर स्थित एक खेत मे ले गया जहां घटना को अंजाम दिया। उसके बाद लौटकर लान में आ गया और मृतका के स्वजनों को बताया कि बालिका नही मिल रही है। उसने थोड़ी देर स्वजनों के साथ तलाश भी कराया और इसी दौरान वह गायब हो गया।

 

 

घटना की सूचना के बाद रात को 4 टीम बनाकर जांच शुरू की गई। लान में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो उसमें आरोपित बालिका को ले जाते दिखा। जिसकी तलाश कर पकड़ा गया और पूछताछ में उसने शव का स्थान बताया। मामले में शव परीक्षण और आगे जांच की कार्रवाई चल रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!