19.1 C
Bhopal
Sunday, November 17, 2024

बैंक से जुड़े जरूरी कम निपटा लें, नहीं तो इतने दिन बंद रहेगी बैंके

Must read

भोपाल। बैंक से जुड़ी यह काम की खबर है। यदि आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे आज ही निपटा लें, वरना 4 दिन तक परेशान हो सकते हैं। शनिवार और रविवार को छुट्‌टी होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे तो सोमवार-मंगलवार (28 और 29 मार्च) को हड़ताल होने से काम अटक सकते हैं।

 

केंद्र सरकार के विरोध में देशभर के 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों एवं कई स्वतंत्र ट्रेड यूनियन 12 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे। इससे बैंक, बीमा, राज्य, केंद्र, बीएसएनएल, आयकर, पोस्ट ऑफिस, कोयला, रक्षा, आशा, उषा, आंगनवाड़ी, मध्याह्न भोजनकर्मी, मेडिकल री-प्रेजेंटेटिव, खेत, खदान, भवन निर्माण एवं अन्य संस्थानों में कार्यरत ट्रेड यूनियन के कर्मचारी शामिल हैं। हड़ताल से सबसे अधिक बैंक प्रभावित रहेंगे, क्योंकि कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल होंगे, जबकि अधिकारियों के संगठनों ने भी हड़ताल को समर्थन दिया है। ऐसे में भले ही बैंक खुल जाए, लेकिन कामकाज अटक जाएंगे। राजधानी में बैंक की 300 ब्रांच हैं। दो दिन तक ये ब्रांच बंद रहेंगी। सोमवार-मंगलवार को कई ब्रांच खुलेगी जरूर, लेकिन कर्मचारी नहीं रहेंगे। इस कारण कामकाम अटकेगा।

 

 

मध्यप्रदेश बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन के महासचिव वीके शर्मा ने बताया, ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने केंद्रीय श्रमिक संगठनों की मांगों का समर्थन करते हुए और बैंककर्मियों एवं बैंकिंग उद्योग की मांगों के निराकरण के लिए 28 एवं 29 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान किया है। हड़ताल के पूर्व हड़ताल पर जा रहे तीनों संगठनों की स्थानीय इकाई शुक्रवार को प्रदर्शन करेगी। यह प्रदर्शन यूको बैंक जोनल ऑफिस अरेरा हिल्स भोपाल के सामने होगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!