सेक्स रैकेट: पुलिस अधिकारी के बंगले पर मिला पूरा इंतजाम, एक महिला, दो ग्राहक गिरफ्तार

इंदौर |मध्यप्रदेश में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बंगले पर पुलिस ने रेड की. यहां हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. पुलिस ने यहां से एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पता लगा रही है कि रिटायर्ड अधिकारी कौन है और उसने किराएदारों की सूचना क्यों नहीं दी|

जानकारी के मुताबिक, विजय नगर के रहवासियों ने पुलिस को खबर दी थी कि स्कीम नंबर 74 में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बंगले पर कई लोगों का आना-जाना लगा हुआ है. उन्हें यहां सेक्स रैकेट का शक हो रहा है. इसी सूचना पर विजय नगर टीआई तहजीब काजी की टीम ने एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा|

उसके द्वारा किए गए इशारे के बाद महिला सदस्य की टीम के साथ दबिश दी गई. इस दौरान मौके से आरोपी अब्दुल कादिर निवासी खजराना, शरद रघुवंशी निवासी देवास और हिमांशु वैद निवासी लसूड़िया व एक महिला को गिरफ्तार किया गया. इस मकान में एक और महिला रहती है, जो वर्तमान में किसी ग्राहक के साथ दमन टूर पर गई है|

पुलिस के मुताबिक गिरोह की महिला लोगों को आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेती थी. वह ग्राहकों को इंटरनेट कॉलि करती और फेसबुक पर लड़कियों के फोटो भेजती थी. इसके बाद फिर ग्राहकों की पॉकेट के हिसाब से लड़कियों का रेट तय किया जाता था.  इस घर में रातभर रुकने, डांस व शराब की व्यवस्था भी पैकेज के रूप में उपलब्ध करवाई जाती थी|

जानकारी के मुताबिक, आरोपियों में एक वकील हिमांशु भी है. वह इस सेक्स रैकेट की सरगना का परिचित है.  उसका यहां के रहवासियों से भी कई बार विवाद हो चुका है. चूंकी, मकान पुलिसवाले का है तो कोई सीधा विवाद नहीं करता|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!