Home एमपी समाचार MP में सेक्स रैकेट का खुलासा,महिला व दो युवक पकड़ाए

MP में सेक्स रैकेट का खुलासा,महिला व दो युवक पकड़ाए

उज्जैन। नीलगंगा पुलिस ने बुधवार शाम बडऩगर बायपास स्थित पॉश कॉलोनी से देह व्यापार करते हुए चार लोगों को पकड़ा है।आरोपियों में दो महिला व दो युवक शामिल है। इस सेक्स रैकेट के खुलासे के लिए छापे के दौरान अधिकारियों ने एक आरक्षक को ग्राहक बनाकर भेजा था।

 

तिरुपति डायमंड कॉलोनी निवासी रोहिणी सोनी उम्र 30 वर्ष घर में सेक्स रैकेट चला रही थी। इस बात की जानकारी मिलने पर सीएसपी हेमलता अग्रवाल ने बुधवार शाम एक आरक्षक को ग्राहक बनाकर भेजा। ग्राहक बने आरक्षक ने आरोपी महिला सोनी से दो हजार रुपए में सौदा तय किया । तयशुदा रकम जैसे ही आरक्षक ने महिला को दी सीएसपी अग्रवाल व टीआई तरुण कुरील ने छापा मार उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

 

घर की तलाशी लेने पर सोनी के साथ महाराष्ट्र निवासी हबीबू निशा उम्र 28 वर्ष, उज्जैन के हिमांशु उम्र 28 वर्ष व नागदा के महेश उम्र 30 वर्ष को आपत्तिजनक हालत में पाया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर चारों पर अनैतिक व्यापार अधिनियम में केस दर्ज कर दिया। सीएसपी हेमलता अग्रवाल ने बताया कि देह व्यापार की सूचना मिलते ही छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version